DEVNAGAR KI LAHARON SE
<no title>
June 16, 2020
• JAGDEESH KUMAR
देव नगर की लहरों से नवलेखा
Popular posts
<no title>
January 28, 2020
• JAGDEESH KUMAR
<no title>
March 01, 2020
• JAGDEESH KUMAR
<no title>
December 28, 2019
• JAGDEESH KUMAR
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0) समाचार सांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद (मंत्री दर्जा) 25 दिसम्बर को रायसेन जिले के सांची में आयोजित बौद्ध समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री नियाज मोहम्मद 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सांची स्थित विश्राम गृह पहुचेंगे तथा स्थानीय लोगों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11.15 बजे महाबोधी बौद्ध बिहार में आयोजित बौद्ध समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। श्री नियाज मोहम्मद दोपहर 01 बजे अधिवेशन से सांची विश्राम गृह पहुचेंगे तथा दोपहर 02 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। पीआरओ/स0क्र0 267/12-2019 जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी कार्य समिति की बैठक 28 दिसम्बर को रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी कार्य समिति की बैठक 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है। पीआरओ/स0क्र0 268/12-2019 जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और संबंधित जिला अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में आए ग्राम बारला निवासी श्री गजराज सिंह ने कलेक्टर श्री भार्गव को खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए आवेदन देते हुए बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है। गजराज सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा का परमिट नहीं होने के कारण उसे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव जिला खाद्य अधिकारी को इस प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सिरसोदा निवासी श्री घसीटा अहिरवार ने कलेक्टर श्री भार्गव को आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि वह एक माह पहले ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ था। ईलाज के दौरान डॉ अहिरवार द्वारा मुझे दो इंजेक्शन लगाए गए थे, जिस कारण मेरे शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद डॉ अहिरवार द्वारा मुझे भोपाल में भर्ती होने के लिए लिख दिया। भोपाल में ईलाज कराने के बाद भी मुझे कोई आराम नहीं मिला है। कलेक्टर श्री भार्गव ने एसडीएम रायसेन को इस प्रकरण में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। रायसेन के वार्ड क्रमांक-07 ठाकुर मोहल्ला निवासी दिव्यांग श्री तेजराम कुम्हार ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि वह दिव्यांग हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। तेजराम ने बताया कि वह और उसका परिवार झोपड़ी में निवास करता है तथा उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन भी किया था। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम आने के 06 महीने बाद भी उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि उसके आसपास के लोगों के आवास योजना के तहत कुटीर बन गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने पीओ डूडा श्री पीके चावला को इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में 79 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए। जो कि पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत बिल आदि से संबंधित थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री एलके खरे तथा श्री संजय उपाध्याय सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। पीआरओ/स0क्र0 265/12-2019 अनाधिकृत रूप से खेती करने वालों के हटाएं जाएंगे कब्जे बारना डूब आवंटन समिति की बैठक आयोजित रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 जिले के बाड़ी में बारना डूब पट्टा आवंटन समिति की बैठक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बारना डूब से निकली भूमि के पट्टे डूब पीड़ित एवं डूब प्रभावित भूमिहीनों को दिए जाने का निर्णय लिया गया। पट्टा वितरण कार्य समिति अध्यक्ष तथा सदस्यों की उपस्थिति में मौके पर जाकर किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में बारना डेम की भूमि पर अनाधिकृत रूप से खेती कर रहे व्यक्तियों के कब्जे हटाने के लिए राजस्व एवं पुलिस बल का सहयोग लिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य श्री हितेश साहू, कार्यपालन यंत्री श्री एचडी कुम्हार, अनुविभागीय अधिकारी श्री जीएस तोमर भी उपस्थित थे। पीआरओ/स0क्र0 266/12-2019 निवेश और रोजगार के अवसरों में दिनों-दिन हो रही वृद्धि रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 मध्यप्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये नीति सहित अधोसंरचना में पिछले एक साल में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं। मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश-2019 का आयोजन प्रदेश में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने में सफल रहा है। अब प्रदेश में औद्योगिक निवेश का परिदृश्य बदलने लगा है। निवेशक पूरे विश्वास के साथ प्रदेश में निवेश करने के लिये अग्रसर हो रहे हैं। नीतिगत निर्णय उद्योग संवर्धन नीति-2014 में प्रावधानित सुविधाओं का लाभ लेने के लिये उद्योगों द्वारा उपलब्ध कराये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के स्थायी निवासियों को दिया जाना अनिवार्य किया गया है। जीएसटी व्यवस्था लागू होने से उद्योग संवर्धन नीति 2014 में वृहद श्रेणी के उद्योगों को देय टैक्स सहायता निरंतर दिये जाने के संबंध में प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण किया गया है। नई सरकार ने औद्योगिक प्रयोजन के लिये आपसी सहमति से निजी भूमि अर्जन के लिए लैंड पुलिंग पॉलिसी लागू की है। राज्य सरकार ने जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह मुम्बई को इन्दौर से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने के लिये इक्विटी अंशदान के रूप में 15 प्रतिशत की सहभागिता करने का निर्णय लिया है। इसमें इंदौर से मनमाड़ तक रेल परियोजना का क्रियान्वयन होगा। इस परियोजना से प्रदेश में उत्पादित माल का परिवहन सुगम हो सकेगा। औद्योगिक इकाइयों को उनके परिसरों में रूफटॉफ पर सौर फोटोवोल्टाईक पावर प्लांट के माध्यम से हरित एवं सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले चरण में मंडीदीप और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। निवेशकों तथा उद्योग संगठनों से प्राप्त सुझाव के अनुरूप उद्योग सवंर्धन नीति-2014 में नवीन संशोधन/प्रावधान करते हुए इकाइयों को अतिरिक्त सुविधाएँ देने का निर्णय लिया गया है। विशेष अधोसंरचना विकास पीथमपुर में स्थापित उद्योगों को निरन्तर जल प्रदाय के लिये 290 करोड़ की 90 एमएलडी जल- प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया गया है। इससे उद्योगों को जल-प्रदाय शुरू कर दिया गया है। पीथमपुर में 300 करोड़ से 465 हेक्टेयर क्षेत्र में स्मार्ट इन्टीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क का विकास किया गया है। इसमें उद्योगों को भूमि आवंटन किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगारमूलक उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिये 169 करोड़ 50 लाख की लागत से चार टेक्सटाइल गारमेंट पार्क बुढ़ीबरलई इन्दौर, अचारपुरा भोपाल, लेहगडुआ छिंदवाड़ा और जावरा रतलाम में स्थापित किये जा रहे हैं। मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश राज्य के औद्योगिक केंद्र, इंदौर शहर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश-2019 का आयोजन 18 अक्टूबर 2019 को किया गया। देश के प्रमुख उद्योगपतियों एवं औद्योगिक हितधारकों को एक मंच पर लाकर प्रदेश में निवेश के लिये उनके मन में विश्वास पैदा करने का उद्देश्य था। आयोजन में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा देशभर के उद्योगपतियों, प्रमुख हितधारकों, नीति निर्माताओं एवं उद्योग विशेषज्ञों से सीधा संवाद किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश में उपलब्ध संभावनाओं का प्रदर्शन करते हुए निवेश प्रोत्साहित करने के लिये आठ थीमेटिक सेशन भी आयोजित किये गये। उद्योगों को भूमि आवंटन प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में राज्य सरकार ने 248 इकाइयों को लगभग 243 एकड़ भूमि आवंटित की है। इसमें 3793 करोड़ 20 लाख रुपयेका पूंजी निवेश तथा लगभग आठ हजार व्यक्तियों के लिये रोजगार के अवसर निर्मित होना संभावित है। वृहद औद्योगिक परियोजनाओं में वृहद श्रेणी की 57 नवीन और विस्तारित इकाइयाँ स्थापित हो गई हैं। इनमें 6187 करोड़ से ज्यादा का पूंजी निवेश हुआ है और 13 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार मिला है। 30 हजार 186 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त निवेशकों ने राज्य सरकार पर विश्वास व्यक्त करते हुए विभागीय सिंगल विंडो सिस्टम में विनिर्माण क्षेत्र में करीब 30 हजार 187 करोड़ के निवेश के 407 प्रस्ताव प्रस्तुत किये हैं। इन प्रस्तावों में 59 हजार 247 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना दर्शायी गयी है। इसमें 9911 करोड़ पूंजी निवेश के 10 प्रमुख निवेश प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें 6380 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। निवेश संवर्धन पर मंत्रि-परिषद समिति की हुई तीन बैठक में कुल 9189 करोड़ 90 लाख पूंजी निवेश तथा 9529 व्यक्तियों को रोजगार के 13 निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। उद्योग संवर्धन नीति में प्रावधानित सुविधाओं के अन्तर्गत राज्य सरकार ने 213 प्रकरणों में 466 करोड़ 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। पीआरओ/स0क्र0 259/12-2019 फसल बीमा कम्पनियाँ तहसील स्तर पर शुरू करें टोल फ्री नंबर मंत्री श्री सचिन यादव ने की फसल बीमा योजना की समीक्षा रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने मंत्रालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीमा क्लॉज के अनुसार किसान को 72 घण्टे के भीतर फसल हानि की सूचना संबंधित बीमा कम्पनी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम्पनियों द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर अक्सर फोन नहीं लगता। श्री यादव ने इस समस्या को दूर करने के लिये फसल बीमा कम्पनियों को तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री यादव ने कहा कि सभी फसल बीमा कम्पनियां तहसील स्तर नियुक्त कर्मचारियों तथा फसल हानि की सूचना देने वाले किसानों की जानकारी दो दिन में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि किसान को फसल बीमा राशि की अंशदान की रसीद देना भी सुनिश्चित किया जाए। श्री यादव ने निर्देशित किया कि फसल हानि पर यथाशीघ्र नियमानुसार क्लेम राशि का भुगतान किया जाना शुरू करें। 27 लाख से अधिक किसानों की फसलों का 15 हजार करोड़ से अधिक का बीमा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के 27 लाख 64 हजार किसानों की फसलों का खरीफ-2019 के लिये 15 हजार 221 करोड़ 52 लाख रूपये का बीमा किया गया। किसानों की कुल 54 लाख 58 हजार 8 सौ 66 हेक्टेयर कृषि भूमि इसमें शामिल थी। बीमा प्रीमियम के लिये किसानों का अंशदान 352 करोड़ 62 लाख रूपये तथा राज्यांश 509 करोड़ 60 लाख रूपये का है। किसानों को नियमानुसार फसल नुकसानी का क्लेम यथाशीघ्र दिलाया जाएगा। बैठक में संचालक कृषि श्री संजीव सिंह, अपर संचालक श्री बी.एम. सहारे तथा एआईसी, बजाज, न्यू इण्डिया, ओरिएंटल, रिलायन्स, इफ्को-टोकियो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पीआरओ/स0क्र0 260/12-2019 दुर्घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (एआरएस) कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञों ने दी राय रायसेन, 24 दिसम्बर 2019 कोई भी व्यक्ति दुर्घटना अथवा अन्य चिकित्सकीय आवश्यकता अथवा यातायात स्थिति की सूचना देने के
December 25, 2019
• JAGDEESH KUMAR
<no title>
March 04, 2020
• JAGDEESH KUMAR
Publisher Information
Contact
jagdeeshjoshi1@gmail.com
9977316653
WARD NO 12, MOHALLA DEVNAGAR, BAZAR MOHALLA, TAL-GAIRATGANJ, RAISEN
About
WEEKLY NEWS PAPER
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn