जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)
समाचार
उन्नत कृषि पद्धतियों के अवलोकन और प्रशिक्षण का जिले के किसानों को मिले लाभ- कलेक्टर
कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किसानों के दल को किया रवाना
रायसेन, 27 नवम्बर 2019
उद्यानिकी विभाग की योजना के अंतर्गत रायसेन के 11 किसानों का दल उद्यानिकी फसलों की आधुनिक खेती तथा उन्नत तकनीकों के प्रशिक्षण के लिए 27 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2019 तक प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ। इस दल को कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा कृषि समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री नेतराम कौरव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भार्गव ने भ्रमण पर जाने वाले किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र की कृषि की उन्नत तकनीक को सीख कर आएं और अपने जिले के किसानों के साथ साझा करें। ताकि जिले के किसानों को भी आपके द्वारा वहां की उन्नत कृषि पद्धतियों के अवलोकन और प्रशिक्षण का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि उद्यानिक विभाग द्वारा दिए गए इस अवसर पर पूरा लाभ उठाएं। वहां के प्रगतिशील किसानों तथा कृषि वैज्ञानिकों से उद्यानिकी से जुड़ी आपकी सभी जिज्ञासाओं का समाधान करें और हमारे जिले के परिप्रेक्ष्य में उनसे सलाह भी लें।
किसानों का यह दल रायसेन से जलगॉव, जलगॉव से राहुरी, राहुरी से पारली एवं केव्हीके भावलेश्वर अहमद नगर तक जाएगा। किसानों के दल को उद्यानिकी फसलों की आधुनिक तकनीक, जैविक खेती, ड्रिप, स्प्रिंकलर, मल्चिंग, टिश्यू कल्चर आदि का तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं उन्नत किसानों के खेतों का भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के लिए गए किसानों के 11 सदस्यीय दल में किसान श्री भैयालाल लोधी, श्री जगन्नाथ, श्री लखन मीना, श्री अखिलेश शुक्ला, श्री प्रकाश नारायण कुशवाह, श्री धनसिंह कुशवाह, श्री भाव सिंह कुशवाह, श्री नेपाल सिंह, श्री संतोष लोधी, श्री धनीराम तथा श्री किसना शामिल हैं। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक ऋतु उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 308/11-2019